अजित गुट को नहीं मिली नए NCP ऑफिस की चाबी:समर्थकों ने पत्थर से तोड़ा बंगले के गेट का ताला
महाराष्ट्र के नए डिप्टी सीएम अजित पवार ने मंगलवार को अपने नए पार्टी दफ्तर का ऐलान किया था। यह ऑफिस मुंबई में मंत्रालय के सामने स्थित एक बंगला है। वे आज इसका इनॉगरेशन करने वाले थे।
ऐसे में जब उनके समर्थक दफ्तर को सजाने के लिए वहां पहुंचे तो उन्हें बंगला बंद मिला। समर्थकों ने आरोप लगाया कि PWD विभाग ने उन्हें दफ्तर की चाबी नहीं सौंपी। उन्होंने कुछ देर वहां इंतजार किया।
चाबी को लेकर कॉल भी लगाई। लेकिन अंत में जब चाबी नहीं मिली तो समर्थक वहां हंगामा करने लगे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में एक समर्थक पत्थर से गेट का ताला तोड़ता हुआ नजर आ रहा है।
समर्थक गेट का ताला तोड़कर अंदर चले गए, लेकिन अंदर जाने के बाद भी उन्हें बंगले में एंट्री नहीं मिली। दरअसल, बंगले के अंदर उन्हें सभी कमरे के ताले बंद मिले। हालांकि बाद में अजित वहां पहुंचे और पार्टी दफ्तर का उद्घाटन किया।