शाह बोले- हुड्डा की 3D सरकार थी:पहला D दरबारी, दूसरा दामाद, तीसरा डीलर
गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को हरियाणा के सिरसा में कहा- यहां की हुड्डा सरकार 3D सरकार थी। पहला D दरबारी, दूसरा D दामाद और तीसरा D डीलरों की सरकार थी। मनोहर लाल खट्टर जी ने यह तीनों D समाप्त कर दिया है।
शाह ने कहा- हरियाणा खिलाड़ियों की भूमि है। देश को मेडल मिलता है तो हर तीसरा खिलाड़ी हरियाणा का होता है। मैंने CM मनोहर लाल को कहा कि धाकड़ खिलाड़ियों के लिए कुछ करिए और उन्होंने किया। जब देश पर संकट आया तो पंजाब और हरियाणा के किसानों ने अनाज उपलब्ध कराया।
केजरीवाल जहां जाते हैं, मान प्लेन लेकर पहुंच जाते हैं
इससे पहले अमित शाह ने रविवार को ही पंजाब के गुरदासपुर में रैली की। शाह ने कहा- आम आदमी पार्टी जैसी खोखले वादे करने वाली सरकार हमने नहीं देखी।