अगले हफ्ते फिर तिहरी कमाई का मौका, इन तीन कंपनियों के खुल रहे आईपीओ
अगला हफ्ता निवेशकों के लिए कई मायनों में खास रहने वाला है। 17 मई को देश के सबसे बड़े आईपीओ लाने वाली कंपनी एलआईसी (LIC) के शेयरों की लिस्टिंग होनी है। साथ ही अगले हफ्ते एक के बाद एक तीन आईपीओ खुलेंगे और निवेशकों के पास तिहरी कमाई का मौका होगा।
फर्टिलाइजर कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स (Paradeep Phosphates) का आईपीओ 17 मई को खुले गा। उसके अगले दिन यानी 18 मई को महंगी घड़ियां बनाने वाली कंपनी एथोस (Ethos) का आईपीओ शेयर बाजार में दस्तक देगा। देश की सबसे बड़ी लाइसेंस्ड सर्टिफाइंग अथॉरिटी ईमुद्रा (eMudhra) का आईपीओ 20 मई को खुलेगा। इन तीनों का कुल आकार 2387 करोड़ रुपये का है।
पारादीप फॉस्फेट्स आईपीओ
एथोस आईपीओ
ईमुद्रा आईपीओ