ये 11 धाकड़ प्लेयर्स मैदान पर लगा देंगे जी-जान, कैसी होगी मुंबई और गुजरात की प्लेइंग XI
अहमदाबाद: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीमें आईपीएल के क्वालीफायर-2 में आज एक-दूसरे के सामने होंगी। गुजरात ने जहां पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते प्लेऑफ में जगह बनाई थी तो मुंबई की टीम लड़खड़ाकर अंतिम-4 में पहुंची। मुंबई का इतिहास रहा है कि धीमी शुरुआत के बाद टीम लय पकड़ती है और फिर उसे हराना विपक्षी के लिए आसान नहीं होता। इस बार भी उसने अगर-मगर की स्थिति से गुजरने के बाद प्लेऑफ में जगह पक्की की और फिर एलिमिनेटर में लखनऊ सुपरजायंट्स को बुरी तरह हराया।
दूसरी तरफ गुजरात को पहले क्वालीफायर्स में चेन्नई सुपरकिंग्स से हार का सामना करना पड़ा। जाहिर है, मौजूदा प्रदर्शन के हिसाब से हौसला मुंबई का बढ़ा हुआ होगा, लेकिन गुजरात के पास भी अपने घरेलू समर्थकों का समर्थन होगा। दोनों टीमों ने इस सीजन टारगेट का पीछा करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है। दोनों ने बाद में बैटिंग करते हुए नौ में से सर्वाधिक छह-छह मैच जीते हैं। आज की विजेता टीम रविवार को फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स से खिताब के लिए भिड़ेगी।