भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ न्यूयॉर्क के गुरुद्वारे में हुई बदसलूकी पर अमेरिकी सिख संगठन हुआ नाराज़
हाल ही में अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ हाल ही में बदसलूकी हुई। दरअसल गुरुनानक जयंती/गुरपुरब के अवसर पर न्यूयॉर्क में लॉन्ग आइलैंड शहर में एक गुरुद्वारे में तरनजीत प्रार्थना करने के लिए गए, तब वहाँ सिख फॉर जस्टिस नाम के खालिस्तानी समर्थक संगठन के कुछ सदस्य भी मौजूद थे। उन खालिस्तानी समर्थकों ने न सिर्फ तरनजीत के साथ बहस की, बल्कि बदसलूकी भी की। साथ ही तरनजीत के सामने “तुमने निज्जर को मारा। तुमने पन्नू को मारने की साजिश रची।” के नारे भी लगाए। इसके बाद उन खालिस्तान समर्थकों ने तरनजीत के साथ धक्का-मुक्की भी की। इस मामले में अब एक अमेरिकी सिख संगठन ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नाराज़गी जताई।