शाहिद कपूर की नई एक्शन-थ्रिलर का ऐलान
एक्टर शाहिद कपूर एक बार फिर एक्शन करते नजर आएंगे। इससे पहले ‘आर राजकुमार’ जैसी फिल्मों में वह धमाकेदार एक्शन करते दिखे हैं। अब उनकी नई फिल्म का ऐलान हो गया है। एक्टर ने बताया कि वह फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘जी स्टूडियोज’ और ‘रॉय कपूर फिल्म्स’ के साथ अगली फिल्म करेंगे जो कि एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। वैसे उनकी ब्लडी डैडी भी आने वाली है जो कि एक शाहिद कपूर ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि वह जल्द ही एक्शन थ्रिलर फिल्म ला रहे हैं जिसमें मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। निर्माताओं के बयान के अनुसार, फिल्मकार रोशन एंड्रयूज फिल्म का निर्देशन करेंगे। जून 2023 में इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी और इसके 2024 में रिलीज होने की संभावना है।