एसबीआई ने धो डाला! 83% बढ़ा मुनाफा
नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के मुनाफे में बढ़ा उछाल दर्ज किया गया है। बैंक ने गुरुवार को चौथी तिमाही का परिणाम जारी किया है। मार्च 2023 तिमाही में एसबीआई को 16,694.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। यह एक साल पहले की समान अवधि में 9,113.5 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह बैंक के मुनाफे में 83 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ है। एसबीआई की ब्याज आय में भी भारी उछाल आया है। बैंक की शुद्ध ब्याज आय Q4FY23 के दौरान 29.5 फीसदी बढ़कर 40,392 करोड़ रुपये रही। यह एक साल पहले की समान अवधि में 31,197 करोड़ रुपये थी। चौथी तिमाही में बैंक का घरेलू शुद्ध ब्याज मार्जिन साल-दर-साल 0.44 फीसदी बढ़कर 3.84 फीसदी रहा।