अब नवीन पटनायक से मिलकर क्या नई रणनीति बनाने जा रहे हैं नीतीश कुमार
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार विपक्ष के एक और बड़े नेता से मिलने जा रहे हैं। बिहार के सीएम बहुत हीं जल्द उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक से मिलने वाले हैं। नवीन पटनायक की पार्टी बीजद एक मजबूत क्षेत्रीय पार्टी के रूप में जानी जाती है।
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता की मुहिम में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 मई यानि मंगलवार को उड़ीसा जाने वाले हैं। नीतीश कुमार इस कोशिश में लगे हैं कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एक बड़े मोर्चे का निर्माण हो जाए। ताकि बीजेपी के विजय रथ को 2024 में रोका जा सके। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार उड़ीसा जाकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगे और इस दौरान बीजेपी विरोधी मोर्चे में शामिल होने के लिए उनके सामने प्रस्ताव रखेंगे।