CG में 2000 करोड़ का शराब घोटाला, CM भूपेश बघेल बोले- झूठ है ये बात
मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ का शराब घोटले की बात पूरी तरह से झूठ है। बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए ईडी को भेजा है।प्रवर्तन निदेशालय ने रविवार को अनवर ढेबर से पूछताछ के बाद 2 हजार करोड़ शराब घोटाला होने का दावा किया। प्रेस रिलीज में बताया कि होटल कारोबारी अनवर ने किस तरह से शराब की अवैध बिक्री के जरिए 2 हजार करोड़ की धोखाधड़ी की है। इस खुलास के बाद आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर बड़ा बयान दिया है।
मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ का शराब घोटले की बात पूरी तरह से झूठ है। बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए ईडी को भेजा है। वहीं ईडी ने आज तक यह नहीं बताया है कि कार्यवाही में क्या मिला, कितना मिला ये सब सार्वजनिक क्यों नहीं करती है। सीएम ने सवाल उठाते हुए कहा कि राजस्व में बढ़ोतरी हुई भारत सरकार ने आबकारी विभाग को क्लीनचिट दिया था फिर घोटाला कैसे हुआ।