आस्था का सैलाब और अरबों की कमाई का मौका
नई दिल्ली: अयोध्या के राम मंदिर में आज प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो गया। दुनियाभर के हिंदुओं श्रद्धालुओं के साथ-साथ उद्योगपतियों और निवेशकों की नजर इस कार्यक्रम पर थी। इस मौके पर कारोबारी जगत की कई जानी मानी हस्तियां भी अयोध्या पहुंची थीं। माना जा रहा है कि अयोध्या का कायाकल्प करने के लिए 85,000 करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होगी। साथ ही राम मंदिर के बनने से उत्तर प्रदेश की भी तस्वीर बदलने की उम्मीद की जा रही है। यूपी देश में सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है। यही वजह है कि देश-विदेश की कंपनियों की नजर इस राज्य पर है।