संजू सैमसन को हवा भी नहीं लगी, रविंद्र जडेजा ने उखाड़ दिया स्टंप
चेन्नई: रविंद्र जडेजा यूंही नहीं दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर माने जाते हैं। लेफ्ट हैंड बैटिंग से बड़े-बड़े छक्के उड़ाने वाले जड्डू गेंद से भी कमाल दिखाते हैं। आईपीएल 2023 में अबतक हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा जैसी बड़ी मछलियां फंसाने के बाद उन्होंने बुधवार रात राजस्थान को एक ही ओवर में दो-दो झटके दिए। पहले देवदत्त पडिक्कल को आउट किया और फिर उसके बाद कप्तान संजू सैमसन को क्लीन बोल्ड कर दिया।