कर्नाटक में हिजाब मुद्दे को खूब उछाला था, अब बीजेपी ने काट दिया टिकट
मेंगलुरु: कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने हिजाब विवाद के चलते सुर्खियों में रहने वाले उडुपी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रघुपति भट का टिकट काट दिया है। टिकट कटने से नाराज रघुपति भट ने बुधवार को कहा कि पार्टी ने उनके साथ जो व्यवहार किया है उससे उन्हें बहुत पीड़ा हुई है। उडुपी में अपने घर पर रघुपति भट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी के फैसले से मैं उदास नहीं हूं। लेकिन जिस तरीके से पार्टी ने मेरे साथ बर्ताव किया है उससे बहुत पीड़ा हुई है। मीडिया के साथ बातचीत में वह अपने आंसू नहीं रोक पाए।
बीजेपी विधायक रघुपति भट ने कहा कि पार्टी की जिला इकाई के अध्यक्ष तक ने उन्हें पार्टी के फैसले के बारे में बताने के लिए फोन नहीं किया और उन्हें टेलीविजन चैनलों से इसकी जानकारी मिली। बीजेपी विधायक ने कहा कि अमित शाह ने जगदीश शेट्टार को फोन कर बदलाव के बारे में जानकारी दी । मैं उम्मीद नहीं करता हूं कि शाह मुझे फोन करेंगे, लेकिन कम से कम जिला अध्यक्ष को ऐसा करना चाहिये था । अगर मुझे सिर्फ मेरी जाति के कारण टिकट से वंचित किया गया है, तो मैं इसके लिए राजी नहीं हूं।