चोट लगने के एक महीने बाद भी ठीक नहीं अमिताभ बच्चन
मेगास्टार अमिताभ बच्चन को करीब एक महीने पर फिल्म ‘प्रोजेक्ट K’ की शूटिंग के दौरान गंभीर चोट लग गई थी, जिसके बाद से डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने और शूटिंग व अन्य काम से सख्त दूर रहने की सलाह दी थी। अमिताभ तभी से शूटिंग और पब्लिक इवेंट्स से दूर हैं। हालांकि कुछ हफ्ते पहले अमिताभ एक पुराने कमिटमेंट के चलते एक फैशन शो में रैंपवॉक करते जरूर नजर आए थे, जबकि डॉक्टरों ने उन्हें मना किया था। तब एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया था कि वह ठीक हो रहे हैं। लेकिन अभी जो लेटेस्ट अपडेट है, उसके मुताबिक, अमिताभ की सेहत अभी ठीक नहीं है। उन्हें पूरी तरह ठीक होने में थोड़ा और वक्त लगेगा।
अमिताभ बच्चन की सेहत अब कैसी है और वह कब तक शूटिंग शुरू कर पाएंगे, इसे लेकर एक्टर के एक पारिवारिक मित्र ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ अपडेट शेयर की है। मालूम हो कि मार्च 2023 के पहले हफ्ते में अमिताभ जब Project K की शूटिंग कर रहे थे तो एक सीन के दौरान उनकी पसलियों में चोट लग गई थी। तब डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह आराम और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा था। अमिताभ बच्चन ने तब कहा था कि वह काम पर तभी वापसी करेंगे, जब डॉक्टर कहेंगे।