इंतजार खत्म! दिल्ली-जयपुर वंदे भारत की सामने आई तारीख

नई दिल्ली : दिल्ली-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार अब खत्म हो गया है। दिल्ली से वाया गुड़गांव होकर अजमेर जाने वाली इस वंदे भारत के शुभारंभ की तारीख फाइनल कर दी गई है। बुधवार 12 अप्रैल को दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे। उद्‌घाटन के बाद ट्रेन जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होगी, जो अलवर और गुड़गांव में स्टॉपेज के साथ नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। पहली ट्रेन में रेलवे की ओर से आमंत्रित लोग ही सफर करेंगे। आम यात्रियों के लिए यह 13 अप्रैल से चलाई जाएगी। ठहराव, किराया और टाइम टेबल सोमवार को घोषित किया जाएगा। इसी दिन ट्रेन का शेड्यूल आईआरसीटीसी की ट्रेन बुकिंग पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

पूर्ण रूप से स्वदेश में निर्मित यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली कवच सहित अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। हर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और आपात स्थिति में यात्री पायलट से बात कर सकते हैं। गेट भी तभी खुलेंगे, जब ट्रेन स्टेशन पर रुक जाएगी। चलने से पहले गेट स्वचालित रूप से बंद हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *