राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए IPL का सबसे खतरनाक गेंदबाज
भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा आईपीएल 2023 के आगामी सत्र में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो पीठ की चोट से जूझ रहे चोटिल तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेंगे। 50 लाख रुपए के अपने आधार मूल्य के लिए चुने गए, संदीप टूर्नामेंट के सबसे वरिष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं और गेंद को स्विंग करने की अपनी क्षमता के लिए प्रसिद्ध हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का आगाज 31 मार्च को होने जा रहा है। सभी टीमें इस मेगा इवैंट की तैयारियों में जुट गई हैं। इस लीग का पहला मुक़ाबला डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस (GG) और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) 2 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इससे पहले टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा फैसला लिया है और एक खतरनाक स्विंग गेंदबाज को अपने स्क्वाड में शामिल किया है।