अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को धूल चटाकर पहली बार जीती सीरीज
अफगानिस्तान टीम ने पाकिस्तान को शारजाह में लगातार दूसरा टी20 मुकाबला हराकर सीरीज पर 2-0 कब्जा कर लिया है। पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में अफगानिस्तान की यह पहली सीरीज जीत है। अब अफगानी टीम आखिरी मुकाबला जीतकर व्हाइट वॉश के इरादे से उतरेगी।
अफगानिस्तान टीम ने पाकिस्तान को शारजाह में खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले धूल चटाकर 2-0 अजेय बढ़त बना ली है। अफगानिस्तान ने जहां पहला मैच 6 विकेट से जीता था तो वहीं अब दूसरा मुकाबला भी पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। बता दें कि पहला टी20 जीतकर अफगानिस्तान टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली अंतरराष्ट्रीय जीत दर्ज की थी। वहीं अब दूसरा टी20 जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में पहली सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है।