WPL 2023 में मुंबई इंडियंस की धमाकेदार शुरुआत
नवी मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस पर धमाकेदार जीत दर्ज की। कप्तान हरमनप्रीत कौर की तूफानी फिफ्टी (30 गेंद में 65 रन) के बूते मुंबई ने टॉस गंवाकर पांच विकेट पर 207 रन का विशाल स्कोर बनाया। बाद में गुजरात टाइटंस को सिर्फ 64/9 रन पर रोकते हुए 143 रन के विशाल अंतर से जीत का खाता खोला। इस मैच को देखकर 2008 में शुरू हुए आईपीएल के ओपनिंग मैच की याद आ गई, तब कोलकाता नाइटराइडर्स ने मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोक के खिलाफ 222/3 रन बनाए थे और बैंगलोर को 82 रन पर ऑलआउट कर 140 रन से मैच जीता था।