गांधी परिवार संचालन समिति की बैठक में क्यों नहीं हुआ शामिल?
रायपुर: शुक्रवार से रायपुर में शुरू हुई कांग्रेस अधिवेशन में गांधी परिवार पार्टी की वर्किंग कमेटी (कांग्रेस संचालन समिति) की बैठक में शामिल नहीं हुआ। यह स्पष्ट संदेश है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की पार्टी पर पकड़ मजबूत हो गई है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के इस बैठक में शामिल होने की उम्मीद थी लेकिन गांधी परिवार का कोई भी सदस्य इसमें शामिल नहीं हुआ। बैठक में गांधी परिवार का शामिल नहीं होना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि खरगे को पूरी कमान सौंपी गई है। वे यह संदेश नहीं देना चाहते कि पार्टी में फैसले गांधी परिवार के प्रभाव में किए जाते है।