KRK ने सलमान से फिल्म रिव्यू करने की परमिशन मांगी
फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान के हाल ही में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने सलमान खान से गुजारिश की है कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान के टीजर का रिव्यू करने की परमिशन दें।
सलमान खान के KRK के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था। सलमान खान ने आरोप लगाया था कि KRK सोशल मीडिया पर पोस्ट और वीडियो के जरिए उनकी छवि को खराब कर रहे हैं। इसी वजह से सलमान नहीं चाहते थे कि KRK उनकी फिल्म या टीजर का रिव्यू करें।
सलमान खान से KRK की गुजारिश
KRK ने ट्वीट करके लिखा है- ‘सलमान खान के पास कोर्ट का ऑर्डर है कि मैं उनकी फिल्म का रिव्यू नहीं कर सकता। मैं कानून पालन करने वाला आदमी हूं इसलिए मैं कानून तोड़ नहीं सकता। पब्लिक मुझसे फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’फिल्म के टीजर का रिव्यू करने की रिक्वेस्ट कर रही है इसलिए मैं सलमान खान से रिक्वेस्ट कर रहा हूं कि वो मुझे रिव्यू करने की परमिशन दें। सलमान को भी पब्लिक की इज्जत करनी चाहिए।’