फीचर्डमनोरंजन

कंगना रनौत ने ‘अग्निपथ’ का विरोध करने वालों को कहा ड्रग्स का शिकार

पिछले दिनों केंद्र सरकार ने सेना में 4 साल के लिए युवाओं को भर्ती करने की ‘अग्निपथ’ स्कीम शुरू की है। इस योजना की घोषणा होने के बाद देशभर में युवा सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन में काफी हिंसा, पत्थरबाजी तो की ही गई है, साथ ही कई ट्रेनों को आग भी लगा दी गई है। इसके बाद लोग अलग-अलग तरह से इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं। इस बीच हमेशा बीजेपी सरकार के सपोर्ट में बोलने वाली बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस योजना का बचाव किया है।

कंगना ने सपोर्ट में शेयर किया नोट
कंगना ने अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत सेना में भर्ती के फैसले के लिए सरकार की तारीफ करते हुए उसका समर्थन किया है। Kangana Ranaut ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘इजरायल जैसे कई देशों ने अपने युवाओं के लिए आर्मी ट्रेनिंग को जरूरी बनाया हुआ है, हर कोई कुछ साल आर्मी को देता है ताकि वे अनुशासन, राष्ट्रवाद और अपनी देश की सीमाओं को बचाने जैसे जिंदगी के महत्वपूर्ण मूल्यों को समझ सकें। अग्निपथ स्कीम के उद्देश्य केवल करियर बनाने, रोजगार पाने या पैसा कमाने से कहीं गहरे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *