यूक्रेन का 18% हिस्सा आज रूस में शामिल होगा
यूक्रेन के 4 हिस्सों को रूस आज अपने इलाके में शामिल करने जा रहा है। ये इलाके हैं- डोनेट्स्क, लुहांस्क, खेरसॉन और जपोरिजिया। रूस ने इन इलाकों में जनमत संग्रह यानी रेफरेंडम कराने के बाद इन्हें आधिकारिक तौर पर अपनी सीमा में मिलाने की बात कही है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन नए इलाकों को रूसी सेना में शामिल करने के समझौते पर साइन करेंगे।
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री एस पेसकोव ने स्थानीय मीडिया को बताया- यूक्रेन के चार हिस्सों को रूस में मिलाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। क्रेमलिन के सेंट जॉर्ज हॉल में डोनेट्स्क, लुहांस्क, खेरसॉन और जपोरिजिया के हेड जरूरी डॉक्यूमेंट्स पर साइन करेंगे। इसके बाद इन शहरों को आधिकारिक तौर पर रूस में शामिल करने का ऐलान किया जाएगा।
रुस में स्पेशल डे जैसे सेलिब्रेशन की तैयारी
यूक्रेन के चार हिस्सों को अपनी सीमा में मिलाकर रूस यह दिखाना चाहता है कि अब इन पर हमला उस पर सीधा अटैक माना जाएगा। इस मौके को रूस किसी स्पेशल डे की तरह सेलिब्रेट करने की तैयारी में है। रूस का नेशनल मीडिया 30 सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम को रेफरेंडम मिलने के जश्न के तौर पर प्रेजेंट कर रहा है।