डोनाल्ड ट्रम्प ने दोबारा राष्ट्रपति बनने कैंपेन शुरू की
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दोबारा से राष्ट्रपति बनने के लिए कैंपेन शुरू कर दी है। शनिवार को उन्होंने अमेरिका की उन जगहों का दौरा किया जहां 2024 के चुनाव में सबसे पहले वोटिंग होगी। इनमें न्यू हैम्पशायर और साउथ कैरोलिना शामिल हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इस बार ट्रम्प की कैंपेन इतनी भव्य नहीं है।
वो पार्टी के लोगों के साथ छोटी-छोटी बैठकें कर रहे हैं। हालांकि उनके भाषण देने के तरीके और दावों में कोई ज्यादा फर्क नहीं आया है। न्यू हैम्पशायर में ट्रम्प ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल करने वाले लोगों को मजाक उड़ाया साथ ही उन्होंने ट्रांसजेंडर लोगों के बारे में भद्दे कमेंट किए। ट्रम्प ने कहा कि वो सत्ता में आने के बाद ट्रांसजेंडर्स को महिलाओं के खेल में हिस्सा नहीं लेने देंगे।