मिशन मजनू की सक्सेस पार्टी में पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म मिशन मजनू की सक्सेस को खूब इंजॉय कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक्टर कियारा अडवाणी संग शादी की खबरों को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में 27 जनवरी, शुक्रवार को मुंबई में ‘मिशन मजनू’ की सक्सेस का जश्न मनाया गया, इस दौरान फिल्म के लीड एक्ट सिद्धार्थ काफी हैंडसम लुक में स्पॉट किए गए, जिसका एक वीडियो सामने आया है। पार्टी के दौरान सिद्धार्थ पैपराजी को पोज दे रहे थे तभी पैप ने कियारा के साथ शादी को लेकर सवाल किया तो एक्टर ब्लश करते दिखाई दिए।
पैपराजी ने पूछा ‘भाई शादी कब है?’
बीती रात ‘मिशन मजनू’ की सक्सेस पार्टी में सिद्धार्थ से जब मीडिया ने पूछा ‘भाई शादी कब है?’ तो सिद्धार्थ शरमाते हुए नजर आए। उन्होंने इस बात पर कोई रिएक्शन नहीं दिया और ‘मिशन मजनू’ कहकर अंदर चले गए। लुक की बात करें तो सिद्धार्थ ब्लैक स्वेटशर्ट में हमेशा की तरह काफी हैंडसम लग रहे थे।