कपिल सिब्बल के घर के बाहर कांग्रेसियों के उपद्रव पर राहुल-सोनिया की चुप्पी का क्या है मतलब
नई दिल्ली
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की तरफ से पार्टी आलाकमान पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस में कलह खत्म नहीं हो रही है। आलाकमान पर सवाल उठाने के बाद उन्हें अपने ही नेताओं ने घेरना शुरू कर दिया। सिब्बल की ओर से पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़ा किये जाने के बाद पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सिब्बल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की। इस पूरे मामले पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की चुप्पी को लेकर कांग्रेस के अंदर के साथ बाहर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या सिब्बल के घर पर हमला करने वालों या उनकी बात का विरोध करने वालों के क्या शीर्ष नेतृत्व से समर्थन मिल रहा है?
मैं आहत और असहाय महसूस कर रहा हूं
पी. चिदंबरम ने कहा कि जब हम पार्टी मंचों के भीतर सार्थक बातचीत शुरू नहीं कर पाते हैं तो मैं असहाय महसूस करता हूं। जब मैं अपने एक सहयोगी और सांसद के आवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नारे लगाते हुए तस्वीरें देखता हूं तो मैं भी आहत और असहाय महसूस करता हूं।
सोनिया गांधी को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए
पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि कपिल सिब्बल के आवास के बाहर हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की निंदा करते हुए कहा कि इस ‘उपद्रव’ में शामिल लोगों के खिलाफ पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कपिल सिब्बल के घर पर हमला और उपद्रव के बारे में सुनकर स्तब्ध और आहत हूं। इस निंदनीय कृत्य से पार्टी की बदनामी होती है। इसकी कड़ी भर्त्सना की जानी चाहिए।