‘हम रूस में आतंकियों को नहीं चाहते…’ अफगान शरणार्थियों पर यह बोल गए पुतिन
मॉस्को
तालिबान के अत्याचारों से अफगान अवाम को बचाने के लिए पूरी दुनिया शिद्दत से मदद कर रही है। इन सबसे बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अफगान शरणार्थियों के ऊपर ही सवाल उठा दिया। उन्होंने रविवार को अफगानिस्तान से रूस के पास के देशों में लोगों को निकालने के विचार को खारिज कर दिया। पुतिन ने कहा कि हम नहीं चाहते कि आतंकवादी यहां शरणार्थियों की आड़ में दिखें।
अफगानों को मध्य एशियाई देशों में पनाह नहीं
पुतिन ने कुछ पश्चिमी देशों के अफगानिस्तान से शरणार्थियों को पड़ोसी मध्य एशियाई देशों में स्थानांतरित करने के विचार की आलोचना की। इस बीच अमेरिका, भारत और ब्रिटेन में अफगान शरणार्थियों के लिए वीजा प्रयासों को भी तेज कर दिया है। हर दिन बड़ी संख्या में अफगान नागरिक अमेरिका, ब्रिटेन, भारत, कनाडा और दुनिया के बाकी देशों में शरण लेने के लिए जा रहे हैं।
अमेरिका के प्रस्ताव की आलोचना की
रूस की सरकारी TASS समाचार एजेंसी ने सत्तारूढ़ यूनाइटेड रशिया पार्टी के नेताओं के हवाले से बताया, पुतिन ने कहा है कि क्या इसका मतलब यह है कि उन्हें (अफगान शरणार्थी) उन देशों में, हमारे पड़ोस में बिना वीजा के भेजा जा सकता है, जबकि वे खुद (पश्चिम) उन्हें बिना वीजा के नहीं ले जाना चाहते हैं? समस्या को हल करने के लिए ऐसा अपमानजनक दृष्टिकोण क्यों है?”