सनकी फैन ने कहा- पठान डिजास्टर होगी, शाहरुख बोले- बेटा बड़ों से ऐसे बात नहीं करते
शाहरुख खान ने ट्विटर पर ask srk का एक सेशन किया। शाहरुख ने करीब 15 मिनट तक इस Question/Answer सेशन को होस्ट किया। उन्होंने एक-एक करके कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर भी बात की। शाहरुख समय समय पर अपने फैंस के साथ Ask Srk के जरिए मुखातिब होते रहते हैं। बातचीत के दौरान शाहरुख का ह्यूमरस और फनी स्टाइल देखने को मिलता है।
10 जनवरी को लॉन्च होगा पठान का ट्रेलर
2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शाहरुख खान की फिल्म पठान सबसे आगे है। शाहरुख के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खुद शाहरुख को भी अपनी इस फिल्म का काफी इंतजार होगा क्योंकि वो चार साल बाद बतौर लीड सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे।