पुतिन ने अटलांटिक में तैनात की दुनिया की सबसे तेज हाइपरसोनिक मिसाइल जिरकॉन
मॉस्को: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अटलांटिक में दुनिया की सबसे तेज मिसाइल जिरकॉन को तैनात किया है। जिरकॉन मिसाइल से लैस रूसी नौसेना का एक युद्धपोत हाल में ही अटलांटिक महासागर में पहुंचा है। इसे पश्चिम के लिए एक संकेत बताया जा रहा है कि रूस किसी भी कीमत पर यूक्रेन युद्ध से पीछे नहीं हटेगा। जिरकॉन मिसाइल 11000 किलोमीटर प्रति घंटे से भी तेज गति से उड़ान भरने में सक्षम है। रूस की यह हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल 1000 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है। यह मिसााइल इतनी तेज है कि दुश्मन का एयर डिफेंस सिस्टम भी इसे इंटरसेप्ट करने में सक्षम नहीं हैं। चीन और अमेरिका भी हाइपरसोनिक मिसाइल विकसित करने की दौड़ में हैं।