संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा की टीम इंडिया में एंट्री
पुणे: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन चोटिल हो गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान सैमसन के घुटने पर चोट लगी थी। फील्डिंग के दौरान चोटिल होने की वजह से सैमसन टीम से साथ मुंबई नहीं पहुंचे हैं। वह अब सीरीज के बाकी बचे दोनों मैचों से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया है।
कौन हैं जितेश शर्मा?
29 साल के जितेश शर्मा विदर्भ के लिए घरेलू मैचों में खेलते हैं। उन्होंने 2014 में अपना पहला मैच खेला था। वहीं आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। इससे पहले मुंबई इंडियंस के साथ भी रह चुके हैं। लेकिन वहां खेलने का मौका नहीं मिला था। पिछले सीजन पंजाब किंग्स ने जितेश को डेब्यू करने का मौका दिया। सिर्फ 20 लाख में बिके जितेश ने 10 पारियों में 234 रन बनाए हैं। उन्होंने ये रन 163.64 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 22 चौके और 12 छक्के भी निकले।