इस 100 साल पुरानी कंपनी के साथ डील से मुकेश अंबानी को क्या मिलेगा
नई दिल्ली: साल 2022 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने ताबड़तोड़ कई डील किए। साल 2023 की शुरूआत भी उन्होंने बड़े डील के साथ की है। रिलायंस की रिटेल कंपनी रिलायंल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने गुजरात की 100 साल पुरानी कंपनी सोस्यो हजूरी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। आरसीपीएल ने बेवरेजेस निर्माता कंपनी के सोस्यो में 50 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है। कैम्पा के अधिग्रहण के बाद ये मुकेश अंबानी की बेवरेजेस सेगमेंट में बड़ी डील है। इस अधिग्रहण से उनका पोर्टपोलियों और मजबूत होगा। आइए इस कंपनी और इस डील से दोनों कंपनियों को होने वाले फायदे के बारे में बताते हैं।