कारों की बिक्री 21% और दोपहिया की 24% बढ़ी

त्योहारों का सीजन निकलने के बाद भी देश में गाड़ियों की बिक्री तेज रफ्तार से बढ़ी है। नवंबर में हर सेकंड एक वाहन बिका और कुल बिक्री 23.80 लाख के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई। यह बीते साल नवंबर की तुलना में 26% ज्यादा है। बीते माह दोपहिया की बिक्री में 23.61% बढ़ोतरी हुई और कारों की बिक्री 21.31% बढ़ी।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में कुल 23,80,465 वाहन बिके। अक्टूबर की तुलना में भी वाहनों की बिक्री 13.65% बढ़ी है। फाडा के अधिकारियों के मुताबिक नवंबर की रिटेल बिक्री भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के इतिहास में मार्च 2020 को छोड़कर अब तक की सबसे शानदार रही।

त्योहारी सीजन के मुकाबले ज्यादा बिकीं गाड़ियां
शुक्रवार को जारी फाडा के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर के 30 दिनों में नवरात्रि से दिवाली तक त्योहारों के 42 दिनों के मुकाबले ज्यादा वाहन बिके। त्योहारों में कुल 28,88,131 यानी रोजाना 68,765 वाहन बिके। इसके मुकाबले नवंबर में रोजाना 79,349 वाहनों की बिक्री हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *