अगले 6 महीनों में 86% कर्मचारी दे सकते हैं इस्तीफा
भारत में बड़ी संख्या में कर्मचारियों द्वारा दिए जा रहे इस्तीफे इस साल में आगे भी जारी रहने वाले हैं। रिक्रूटमेंट एजेंसी माइकल पेज ने एक रिपोर्ट में यह दावा किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 86 फीसदी कर्मचारी अगले छह महीनों में इस्तीफा देने की योजना बना रहे हैं। कर्मचारी खुशी, बेहतर वर्क लाइफ बैलेंस और एक अच्छा जीवन चाहते हैं। रिपोर्ट के अनुसार 61 फीसदी कर्मचारी बेहतर वर्क लाइफ बैलेंस के लिए इंक्रीमेंट व प्रमोशन छोड़ने और कम वेतन स्वीकार करने को भी तैयार हैं। माइकल पेज की रिपोर्ट द ग्रेट एक्स के अनुसार, कोरोना महामारी के आने के बाद से पिछले दो सालों से ऐसा हो रहा है और इस्तीफों में आगे और तेजी आएगी। रिपोर्ट के अनुसार यह रुझान सभी बाजारों, उद्योगों, सभी आयु वर्गों और सभी लेवल पर दिखाई देगा।
देखने को मिलेगा बड़ा टैलेंट माइग्रेशन
रिपोर्ट में कहा गया, ‘स्पष्ट बहुतम के साथ यह कहा जा सकता है कि अगले कुछ महीनों में एक बड़ा टैलेंट माइग्रेशन देखने को मिलेगा। हमें इस बढ़ाने के लिए तैयार रहना चाहिए।’ कर्मचारियों द्वारा इस्तीफे के कारणों में करियर में प्रोग्रेस, करियर रोल या इंडस्ट्री में बदलाव, वेतन से नाखुश होना, कंपनी की रणनीति या डायरेक्शन से नाखुश होना शामिल है।