थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा सस्पेंड
थाईलैंड में अगले साल होने वाले चुनाव के पहले प्रधानमंत्री को एक कॉस्टिट्यूश्नल कोर्ट (संवैधानिक अदालत) ने सस्पेंड कर दिया है। प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने 8 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी न तो पद छोड़ा था और न ही नए चुनावों का ऐलान किया था। विपक्ष मामला कोर्ट में लेकर गया। कोर्ट ने प्रयुत को सस्पेंड करने का आदेश दिया।
अब अब सरकार चलाने के लिए एक केयरटेकर PM अपॉइंट किया जाएगा। अगले चुनाव तक यह ही सरकार की जिम्मेदारी संभालेगा। माना जा रहा है कि डिप्टी PM प्रवित वोंगसुवान कमान संभालेंगे।
क्या था मामला?
विपक्ष ने प्रधानमंत्री प्रयुत के कार्यकाल का मुद्दा उठाया था। विपक्ष का कहना था कि उनका 8 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। लिहाजा, उन्हें पद छोड़कर नए चुनाव का ऐलान करना चाहिए। जब प्रयुत ने पद नहीं छोड़ा तो मामला संवैधानिक अदालत में एक पिटीशन की शक्ल में पहुंचा। इस पर कई दिन से सुनवाई चल रही थी। 5 जजों की बेंच में से 4 ने माना कि प्रयुत का कार्यकाल खत्म हो चुका है।