मुख्यमंत्री बघेल भानुप्रतापपुर आये, लेकिन जिला बनाने घोषणा नही करने से जनता हुई मायूस!
उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को भारी मत से जीताने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल बुधवार को भानुप्रतापपुर पहुचे एवं जनसभा को सम्बोधित करते हुए सरकार के चार सालों की योजनाए व उपलब्धियो की बखान करते हुए कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से जीतने की अपील की। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आम जनता में उत्सुकता बनी हुई थी कि अन्य विधानसभा के उपचुनाव की तरह इस बार भानुप्रतापपुर को भी जिला बनाए जाने की घोषणा किया जाएगा लेकिन लोगो को इस बार भी निराशा हाथ लगीं।
विदित हो कि उप चुनाव के लिए 05 दिसम्बर को मतदान होना है इसे देखते हुए मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्री विधायको के द्वारा लगातार क्षेत्र में जन सम्पर्क अभियान जारी है। वही मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का भी तीन दिवसीय कार्यक्रम प्रायोजित है जिनमे 30 नवम्बर, 1 दिसम्बर व 3 दिसम्बर को है। बुधवार को कोडेकुर्से, भानुप्रतापपुर, पूरी एवं टहकापार चार जनसभा को वे सम्बोधित किये।
मुख्यमंत्री भानुप्रतापपुर में लगभग निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से पहुचे। वही उनके साथ मंत्री टीएस बाबा, गणेश राम भगत, कवासी लखमा मुख्यमंत्री के साथ हेलीकॉप्टर से आये। जनसभा को मुख्यमंत्री के अलावा टीएस बाबा, मोहन मरकाम, कवासी लखमा,सहित अन्य लोगो ने सम्बोधित किया।