खेलफीचर्ड

क्यों पाकिस्तान अब नजर आ रही है मजबूत दावेदार

नई दिल्ली
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद माना कि बाबर आजम की टीम इस टूर्नमेंट को जीतने की प्रबल दावेदार है। पाकिस्तान ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। वह ग्रुप में टॉप पर है। पाकिस्तान की टीम अब सेमीफाइनल में लगभग पक्की नजर आ रही है। हालांकि टूर्नमेंट शुरू होने से पहले ऐसा नहीं था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में मची हलचल और सपोर्ट स्टाफ में तब्दीली के बाद तो पाकिस्तान टीम की हालत खराब थी। लेकिन पाकिस्तान के लिए चीजें बहुत तेजी से ठीक हुईं। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया ने उन कारणों को परखा है जिनकी वजह से 2009 की चैंपियन टीम इतनी मजबूत दिख रही है।

विदेशी मैदान बने घरेलू
साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर पाकिस्तान के लाहौर शहर में आतंकवादी हमला हुआ। इसके बाद पाकिस्तान में विदेशी टीमों का आना बिलकुल बंद हो गया। बाद मुद्दत के वहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत तो हुई। हालांकि अभी हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम ने मैच शुरू होने से पहले ही अपना दौरा बीच में ही छोड़ दिया। इसके बाद इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया। जब से पाकिस्तान में विदेशी टीमों ने आने से इनकार कर दिया तब से यूएई उसका घरेलू मैदान बन गया। हालांकि यह बहुत अच्छी परिस्थिति नहीं थी लेकिन भारतीय टीम का घरेलू टूर्नमेंट पाकिस्तान का घरेलू टूर्नमेंट बन गया। यूएई में पाकिस्तान टीम के लिए सपॉर्ट बहुत है और साथ ही बीते 5 साल में वह लगातार 13 मैच इस देश में जीती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *