BJP नेता और पूर्व मंत्री अंगद यादव को उम्रकैद
MP/MLA कोर्ट ने पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता अंगद यादव समेत 4 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 20-20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। मामले में पूर्व मंत्री अंगद यादव और उनके बेटे समेत 4 लोग आरोपी हुए थे।
2015 में राजनारयन की हत्या कर दी थी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2015 में एडवोकेट राजनरायन सिंह अपने घर से टहलने के लिए निकले थे। तभी पल्हनी ब्लॉक मुख्यालय के सामने बदमाशों ने गोली मार दी थी। पुलिस की जांच में शूटर के तौर पर अरूण यादव और शैलेश यादव का नाम सामने आया था।
सभी आरोपी फिलहाल जेल में हैं बंद
पूर्व मंत्री अंगद सिंह समेत सभी आरोपी फिलहाल जेल में हैं। पूर्व मंत्री अंगद यादव के खिलाफ थाना सिधारी में गैंगस्टर का केस दर्ज है। अंगद के खिलाफ साल 2000 से 2015 तक 3 गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।