US ने एयरलाइनों पर लगाया जुर्माना:एअर इंडिया पर 11.35 करोड़ की पेनल्टी
US ने टाटा ग्रुप की एअर इंडिया को रिफंड्स और पेनल्टीज भरने का आदेश दिया है। ऑफिशियल्स के मुताबिक, अमेरिका ने एअर इंडिया को रिफंड के रूप में 121.5 मिलियन डॉलर (985 करोड़ रुपए) का भुगतान करने को कहा है। इसके अलावा कैंसिलेशन और चेंज इन फ्लाइट्स के कारण पैसेंजर्स को रिफंड देने में देरी के लिए पेनल्टीज के रूप में 1.4 मिलियन डॉलर (11.35 करोड़ रुपए) का भुगतान करने का भी आदेश दिया है।
छह एयरलाइनों को भरने हैं 4,923 करोड़ रु
US डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन ने सोमवार को कहा कि एअर इंडिया उन छह एयरलाइनों में शामिल है, जिन्होंने रिफंड के रूप में टोटल 600 मिलियन डॉलर यानी 4,865 करोड़ रुपए और 7.25 मिलियन (58 करोड़ रुपए) से ज्यादा की पनल्टीज का भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की है। एअर इंडिया के अलावा जिन अन्य एयरलाइनों पर जुर्माना लगाया गया है, उनमें फ्रंटियर, टीएपी पुर्तगाल, एयरो मैक्सिको, ईआई एआई और एवियनका शामिल हैं।
ऑफिशियल्स ने कहा कि एअर इंडिया की ‘रिफंड ऑन रिक्वेस्ट’ पॉलिसी डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन की पॉलिसी के विपरीत है, जो एयर कैरियर को कैंसिलेशन और चेंज इन फ्लाइट्स के मामले में कानूनी रूप से टिकट का पैसा वापस करने के लिए बाध्य करती है। जिन मामलों में एअर इंडिया रिफंड और पेनल्टीज का भुगतान करने के लिए सहमत हुई है, वे टाटा ग्रुप द्वारा नेशनल कैरियर का अधिग्रहण करने के पहले के हैं।