PM बोले- हमारी आतिशबाजी से आपकी आतिशबाजी अलग, धमाके भी अलग
मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद हर साल जवानों के साथ दिवाली मनाते हैं। 2014 में पहली बार उन्होंने सियाचिन में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी। यह 9वां साल है जब दिवाली पर मोदी जवानों के बीच पहुंचे हैं।
आप सब मेरा परिवार, आपके बीच आकर दिवाली की मिठास बढ़ जाती है- PM मोदी
पीएम मोदी ने जवानों से कहा, ‘मेरे लिए तो वर्षों-वर्ष से मेरा परिवार आप ही सब हैं। मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच बढ़ जाती है, मेरी दीपावली का प्रकाश आपके बीच है और अगली दिवाली तक मेरा पद प्रशस्त करता है। शौर्य की अप्रतिम गाथाओं के साथ ही हमारी परंपरा, मधुरता और मिठास भी अहम है। इसलिए भारत अपने त्योहारों को प्रेम के साथ मनाता है। पूरी दुनिया को उसमें शामिल करके मनाता है।’