CAG Report : AAP सरकार की ईमानदारी का सबसे बड़ा सबूत है-केजरीवाल ने बताया

कैग की रिपोर्ट देख मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गदगद हैं। आज उन्होंने ट्विटर पर दिल्ली की अपनी AAP सरकार की जमकर तारीफ की। CAG रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि आंकड़े ‘दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की ईमानदारी का सबसे बड़ा सबूत’ दे रहे हैं। दरअसल, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की मंगलवार को विधानसभा में रखी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली सरकार के पास 2015-16 से 2019-20 तक अतिरिक्त राजस्व था। इस ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया है कि 2015 से दिल्ली सरकार का रेवेन्यू सरप्लस में चल रहा है। 2019-20 के लिए कैग की रिपोर्ट में कहा गया कि दिल्ली सरकार का अतिरिक्त राजस्व 7,499 करोड़ रुपये था, जो इस बात का सूचक है कि सरकार के पास खर्च के लिहाज से पर्याप्त आय हुई।दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्विटर पर हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘ये CAG की रिपोर्ट है। इन्होंने कहा है कि दिल्ली में जबसे आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तबसे दिल्ली सरकार फ़ायदे में चल रही है। ये आम आदमी पार्टी सरकार की ईमानदारी का सबसे बड़ा सबूत है।’ केजरीवाल यहीं तक नहीं रुके। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इसी ईमानदारी ने हमारे विरोधियों की नींद उड़ा रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *