अमिताभ और शाहरुख इस साल नहीं रखेंगे दिवाली पार्टी:
बी-टाउन के गलियारों में दिवाली की रौनक बेहद खास होती है। बीते दिनों कई सेलेब्स ने अपने घर पर प्री-दिवाली पार्टी होस्ट की, इस मौके पर कई दिग्गज सितारे पार्टी में शामिल हुए। चाहें कितने ही सितारे पार्टी ऑर्गेनाइज कर ले, लेकिन बी-टाउन में मन्नत और जलसा की दिवाली पार्टी सबसे खास मानी जाती है। हालांकि, इस साल खबरें आ रही हैं कि अमिताभ और शाहरुख खान के घर दिवाली पार्टी नहीं होगी।
फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं शाहरुख
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख इस दिवाली अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बेहद बिजी हैं। इस वजह वो घर पर दिवाली की पार्टी नहीं रख रहे हैं। इसके अलावा अमिताभ हाल ही में कोविड से रिकवर हुए हैं, इसलिए घर पर कोई भी गैदरिंग करने के मूड में नहीं है। इसके अलावा 23 अक्टूबर को कौन बनेगा करोड़पति शो की शूटिंग के दौरान एक्टर के पैर में गहरी चोट भी आ गयी है, जिस वजह से डॉक्टर ने उन्हें चलने-फिरने से मना कर दिया है। माना जा रहा है कि प्रोड्यूसर डायरेक्टर करण जौहर भी अपने घर पर दिवाली पार्टी की प्लान स्किप कर रहे हैं। इस खबरों के बीच उम्मीद है कि 2 साल बाद एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने घर पर दमदार दिवाली बैश की प्लानिंग कर रही हैं। वहीं हाल ही में मम्मी बनी एक्ट्रेस सोनम भी अपने घर पर दिवाली पार्टी रख सकती हैं।