भारत की डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर पर लगा 3 साल का बैन

नई दिल्ली: वर्ल्ड एथलेटिक्स की एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (AIU) ने ओलिंपियन डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर पर तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया है। बुधवार को एआईयू ने एक ट्वीट में बताया कि पंजाब की रहने वाली 26 साल एथलीट को उसके सैंपल में प्रतिबंधित पदार्थ (स्टैनोजोलोल) की उपस्थिति या उपयोग के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया है। एआईयू ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि सैंपल इसी साल 7 मार्च को को पटियाला में लिया गया था। इसके बाद इसे टेस्ट के लिए भेजा गया और इसमेंस्टैनोजोलोल के अंश पाए गए।

29 मार्च से बैन लागू
कमलप्रीत कौर पर 29 मार्च 2022 से बैन लागू होगा। यानी वह अगल तीन साल तक किसी भी इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी उन्होंने 7 मार्च के बाद जिस भी इवेंट में हिस्सा लिया है, उसके परिणाम नहीं माने जाएंगे। उन्हें 29 मार्च को एआईयू द्वारा अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। उनके परीक्षण में पाया गया है कि उन्होंने फरवरी 2022 में एक प्रोटीन सप्लीमेंट के दो स्कूप का सेवन किया, जिसमें स्टैनोजोलोल के अंश पाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *