एयरटेल यूजर्स को आज से इन 8 शहरों में मिलने लगीं 5जी सेवाएं
नई दिल्ली: टेलिकॉम दिग्गज Airtel ने आज यानी 6 अक्टूबर से देश के आठ शहरों में 5जी शुरू कर दिया है। इन आठ शहरों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुक और वाराणसी शामिल हैं। इन शहरों में Airtel 5G Plus लॉन्च कर दी गई है। कंपनी का कहना है कि 2023 तक पूरे देश में 5जी सेवा का विस्तार कर दिया जाएगा। अगर आप इन शहरों में रहते हैं तो एयरटेल की 5जी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
सिम बदलने की जरूरत नहीं
एयरटेल के मुताबिक, अगर आप इन शहरों में रहते हैं तो आपको सिम कार्ड बदलने की कोई जरूरत नहीं है। आपके 4जी सिम पर ही 5जी की सर्विसेज मिलेंगी। बस आपका मोबाइल 5जी होना चाहिए। कंपनी ने जानकारी दी है कि 5G स्मार्टफोन रखने वाले ग्राहकों को मौजूदा डेटा प्लान पर ही हाई-स्पीड Airtel 5G Plus तब तक मिलेगा जबतक कि यह सर्विस और जगह उपलब्ध होती है। मौजूदा एयरटेल 4जी सिम में 5G इनेबल होने के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा।