अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या:कोरियाई रूममेट आरोपी
अमेरिका के इंडियाना में पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र की उसके कोरियाई रूम मेट ने हत्या कर दी। भारतीय छात्र घटना के समय वीडियो गेम खेल रहा था। सवाल उठ रहा है कि वीडियो गेम की वजह से झगड़ा तो नहीं हुआ। खैर…पुलिस आरोपी से सच उगलवा लेगी, लेकिन आप इस वारदात के बारे में सोचिए और एक सवाल का जवाब दीजिए।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 20 साल के वरुण मनीष छेड़ा के रूप में हुई है। जो डेटा साइंस की पढ़ाई कर रहे थे। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार मौत अधिक चोट लगने से हुई। वारदात बुधवार देर रात 12:45 बजे की है।
आरोपी जी मिन जिमी ने इमरजेंसी नंबर 911 पर फोन कर खुद ही पुलिस को बुलाया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वरुण और जिमी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में साथ रहते थे।
हत्या का कोई इरादा सामने नहीं आया
वरुण की हत्या कैंपस के मैककचियन हॉल के पहले फ्लोर पर की गई। पुलिस अधिकारी लेस्ली विएटे ने कहा- शुरुआती जांच में हत्या का कोई इरादा सामने नहीं आया है। हालांकि, पुलिस ने इमरजेंसी नंबर पर आरोपी और उनके बीच हुई बातों का खुलासा नहीं किया। विएटे ने बताया- पिछले आठ सालों में पर्ड्यू में ऑन कैंपस मर्डर का ये पहला मामला है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।