मिशन मेलबर्न पर रवाना टीम इंडिया:टी-20 वर्ल्ड कप से पहले 4 वार्म अप मैच खेलेगी
टीम इंडिया मिशन मेलबर्न पर रवाना हो चुकी है। वहां उसे 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला खेलना है। लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का फाइनल भी इसी मैदान पर होगा।
28 दिनों के इस क्रिकेट महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया बुधवार-गुरुवार की रात कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में रवाना हुई। गुरुवार सुबह BCCI ने अपने ट्विटर हैंडल में फोटो पोस्ट कर टीम को शुभकामनाएं दीं। बोर्ड ने ‘लेट्स डू इट#टीम इंडिया’ लिखा।
टीम ऑस्ट्रेलिया में पर्थ को अपना बेस कैंप बनाएगी। उसे वर्ल्ड कप से पहले 4 वार्म अप मैच खेलने हैं। इनमें से 2 वर्ल्ड कप के ऑफिशियल वार्म अप मैच होंगे, जबकि 2 मैचों का आयोजन BCCI करा रहा है।
पर्थ में टीम को ऑस्ट्रेलिया इलेवन से 10 और 12 अक्टूबर को वार्म अप मैच खेलना है। उसके बाद 17 को ऑस्ट्रेलिया और 19 को न्यूजीलैंड से ब्रिस्बेन में अधिकृत वार्म अप मैच होंगे। इन मैचों से पहले टीम पर्थ में प्रैक्टिस करेगी।