बस्तर में बेकाबू डेंगू का डंक:अब तक 708 मरीज मिले

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में डेंगू का कहर लगातार जारी है। जिले भर में डेंगू के अब तक कुल 708 मरीज मिल चुके हैं। औसतन रोजाना 20 से 25 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। इनमें 80 प्रतिशत मरीज जगदलपुर शहर के हैं।

नगर निगम ने दावा किया है कि शहर के पूरे 48 वार्डों में टीम पहुंच रही है और वहां नियमित रूप से नलियों की सफाई, शहर को साफ सुथरा रखने की कवायद की जा रही है।

अटल आवास कॉलोनी पहुंची। जहां करीब 300 परिवार रहते हैं। यहां हर घर के सामने से गुजरी नालियों में गंदगी का अंबार है। बदबू इतना की यहां 5 मिनट भी खड़े होना मुश्किल भरा था। लेकिन, यहां के रहवासी पिछले कई महीनों से इसी गंदगी के बीच गुजर-बसर कर रहे हैं। जब इस कॉलोनी के वार्डवासियों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि, क्या करें साहब, निगम सुनता नहीं है। पार्षद से कहो तो वे टाल मटोल कर भाग जाते हैं। फिर महीनों तक अपना चेहरा नहीं दिखाते। हमारा घर है, यहीं रहना हमारी मजबूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *