4 दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंचीं ममता:PM मोदी और राष्ट्रपति से मिलेंगी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चार दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंची हैं। यहां बंगाल CM शुक्रवार शाम 4 बजे PM मोदी से मुलाकात करेंगी, वहीं शाम 6 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगी। राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू की ममता बनर्जी से यह पहली मुलाकात होगी। ममता का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब उनकी पार्टी के नेता पार्थ चटर्जी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय लगातार कार्रवाई कर रही है।

नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगी
दिल्ली में बंगाल CM 7 अगस्त को होने वाली नीति आयोग के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। इसके साथ ही वे विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं से भी मिलेंगी। आज रात ममता TMC के राज्यसभा सदस्य सुखेंदु शेखर रॉय के आवास पर पार्टी के सांसदों से मुलाकात कर सकती हैं। शनिवार को वे गैर-कांग्रेसी विपक्षी नेताओं के साथ राजनीतिक मसलों पर चर्चा कर सकती हैं।

उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले ममता का दौरा अहम
देश में 6 अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के चलते ममता का यह दौरा खास माना जा रहा है। बता दें कि ममता बनर्जी की पार्टी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है। साथ ही उन्होंने हर संसद सत्र के दौरान दिल्ली आने का ऐलान भी किया था। ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे से तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का मनोबल बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *