चीन की मिसाइलों पर ऐक्‍शन में अमेरिका, ताइवान के पास डटा रहेगा नौसेना का सातवां बेड़ा

 ताइवान के पास समुद्र में मिसाइलों की बारिश कर रहे चीनी ड्रैगन की दादागिरी पर लगाम लगाने के लिए अमेरिका की बाइडन सरकार ने कमर कस ली है। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने अपने एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस रोनाल्‍ड रीगन के नेतृत्‍व में सातवें बेडे़ को ताइवान के पास डटे रहने का आदेश दिया है। वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन ने चीन को चेतावनी दी है कि वह संकट को पैदा नहीं करे और न ही नैंसी पेलोसी के दौरे का इस्‍तेमाल अपने आक्रामक सैन्‍य कार्रवाई को बढ़ाने के लिए नहीं करे।

ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका ‘एक चीन नीति’ के प्रति दृढ़ है जो हमारी ताइवान संबंध कानून की प्रतिबद्धता से निर्देशित होता है। इस बीच अमेरिकी परमाणु एयरक्राफ्ट रोनाल्‍ड रीगन ताइवान के पास बना रहेगा। अमेरिका ने कहा है कि उसका सातवां बेड़ा हालात की निगरानी करेगा। चीन ने ऐलान किया है कि वह 4 से लेकर 7 अगस्‍त तक इस इलाके में टारगेटेड मिल‍िट्री ऑपरेशन करेगा। चीन ने गुरुवार को ताइवानी क्षेत्र के पास 11 मिसाइलें दागी थीं। इनमें से कुछ मिसाइलें ताइवान के ऊपर से निकली थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *