Dhanush: हाथों में हाथ डाले अपने ‘विशु बाबू’ के साथ दिखीं सारा अली खान
साउथ के सुपरस्टार धनुष इन दिनों खूब चर्चे में बने हुए हैं। जब से उनकी हॉलीवुड फिल्म की झलक सामने आई है, धनुष को लेकर हर तरफ गर्मागर्मी बढ़ गई है। उनके साथ पहले से काम किए हुए एक्टर्स उन्हें खूब सारी बधाई दे रहे हैं और उन्हें उनकी फिल्म के लिए विश कर रहे हैं। इन बीते सालों में धनुष ने कई यादगार फिल्में दी हैं। हाल ही में दो बार के नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर ने ‘द ग्रे मैन’ के साथ हॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है, जिसे जो रूसो और एंथनी रूसो ने डायरेक्ट किया है। ओटीटी फिल्म में धनुष ने एक घातक हत्यारे का रोल प्ले किया है। इस बीच उनकी पहले की को-स्टार सारा अली खान ने एक फोटो शेयर की है और बड़ा ही प्यारा कैप्शन लिखा है।
‘अतरंगी रे’ से बनी जोड़ी
हाल ही में, सारा अली खान (Sara Ali Khan), जिन्होंने धनुष (Dhanush) के साथ अतरंगी रे (Atrangi Re) में काम किया है, ने एक्टर के लिए एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरीज में एक खास फोटो शेयर की, जिसमें वो धनुष के साथ काफी क्यूट लग रही हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘अतरंगी रे’ का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था।