खड़गे बोले- सरकार पार्टियां तोड़ने में व्यस्त:कहा- सेना के लिए पैसा नहीं
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा कि मोदी सरकार के पास राजनीतिक दलों को तोड़ने के लिए हर समय है, लेकिन आर्म्ड फोर्सेस में खाली पड़े अहम पदों को भरने का समय नहीं है।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, खड़गे ने कहा कि सेना में मेजर और कैप्टन स्तर पर अधिकारियों की कमी है। सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। रोजाना राष्ट्रवाद का ढिंढोरा पीटने वाले लोगों ने जवानों के साथ ऐसा विश्वासघात किया है, जो पहले कभी नहीं हुआ।
खड़गे ने ट्विटर पर राज्यसभा के हवाले से आर्म्ड फोर्स में खाली पदों के आंकड़े शेयर किए हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- सरकार की अग्निपथ योजना इस बात का सबूत है कि उनके पास सैनिकों के लिए पैसे नहीं हैं।
मोदी सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन को लागू करने को लेकर रक्षा बलों के साथ विश्वासघात किया। मोदी सरकार और भाजपा के लिए राष्ट्र की सुरक्षा प्राथमिकता नहीं है, उनकी प्राथमिकता जनादेश के साथ विश्वासघात करना है।