संसद सत्र से पहले केसीआर ने की मोर्चाबंदी
संसद के मानसून सत्र शुरू होने से पहले विपक्षी दलों में लामबंदी शुरू हो गयी है। इसबार इसकी धूरी बनने की कोशिश शुक्रवार को तेलंगाना के सीएम केसीआर ने की। उन्होंने संसद सत्र से पहले विपक्ष को एकजुट करने की पहल करते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएमअरविन्द केजरीवाल,तमिलनाडू के सीएमस्टालिन,एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार,आरजेडी नेता तेजस्वी यादव,एसपी प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई विपक्षी दलों के नेताओं से बात की।
सूत्रों के अनुसार इसमें न सिर्फ केसीआर ने इस बार संसद सत्र में सभी विपक्षी दलों को एकमंच पर आने की की अपील की साथ ही सत्र के बाद भी केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाने की अपील की। साथ ही टीआरएस ने सत्र से पहले संकेत दिये कि इसबार भी सत्र हंगामेदार होगा और वे सदन के दोनों सत्र में अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाएंगे। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से केसीआर देश में विपक्ष की धूरी बनने की कोशिश कर रहे हें। इसी मंशा के तहत उन्होंने पिछले दिनों अपनी पार्टी का राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने का एलान किया था।