छत्तीसगढ़फीचर्ड

छत्तीसगढ़ की ज्ञानेश्वरी अब देश की नंबर-1 वेटलिफ्टर

छत्तीसगढ़ की वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। हिमाचल प्रदेश के नगरोटा में चल रहे नेशनल वेटलिफ्टिंग रैंकिंग चैंपियनशिप में सोना जीतकर ज्ञानेश्वरी 49 किलोग्राम भारवर्ग में देश की नंबर-1 वेटलिफ्टर बन गई हैं। ज्ञानेश्वरी सीनियर वर्ग में भी मैदान में उतरीं। वहां उसने टोक्यो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट साखोम मीराबाई चानू को टक्कर दी।

गुरुवार को खेले गए मुकाबले में सीनियर वर्ग में ओलिंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। चानू ने स्नैच और क्लीन एंड जर्क में 191 किलो भार उठाया। स्नैच के पहले प्रयास में चानू ने 86 किलो और क्लीन एंड जर्क में 105 किलो भार उठाया।

छत्तीसगढ़ की ज्ञानेश्वरी यादव ने इस प्रतियोगिता में रजत पदक पर कब्जा किया। वहीं आरएसपीबी की ढिली डालावहरा ने कांस्य पदक जीता। इसी भार वर्ग में जूनियर वर्ग की स्पर्धा में ज्ञानेश्वरी ने स्वर्ण पदक जीता। इस वर्ग में मणिपुर की संजू देवी ने रजत और तमिलनाडु की रितिका ने कांस्य पदक हासिल किया। हाल ही में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में ज्ञानेश्वरी यादव ने 164 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *